गाजीपुर में पुलिस कुख्यात पशु तस्कर एक मंजिला मकान किया कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मौजा लोदीपुर खास में बुधवार को कुख्यात पशु तस्कर एवं गैंगस्टर एक्ट में विरूद्ध मुर्तुजा कुरैशी की 126.66 वर्गमीटर में स्थित करीब 50 लाख की लागत वाले एक मंजिला मकान को डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने कुर्क कर दिया।
पुलिस के इस कार्रवाई से मोहल्ले सहित अन्य लोगों में हड़कंप मचा गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ, कोतवाल सहित सर्किल के सभी पांच थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एसडीएम जमानियां भारत भार्गव ने बताया कि गैंगस्टर व पशु तस्करी व गोकशी के मामलें आरोपी मुर्तुजा कुरैशी जो फिलहाल जेल में है। बताया कि वह प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी किया-कलाप में लिप्त है।
एसडीएम ने बताया कि बुधवार को उसके द्वारा अर्जित की गई बेनामी सम्पत्ति एक मंजिला पक्का मकान जिसकी लागत करीब 25 लाख थी। डीएम के निर्देश पर कुर्क किया गया।
एसडीएम ने बताया कि उक्त गैंगस्टर जमानियां क्षेत्र में एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था अस्त-व्यस्त करने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक एवं अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्यों में लिप्त है।
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि गैंगस्टर व पशु तस्कर मुर्तुजा कुरैशी ने यह अवैध बेनामी मकान अपनी पत्नी मुन्नी बेगम के नाम से 17 मार्च 2017 को को रजिस्ट्री कराया था।
मालूम हो कि बीते एक जुलाई 2022 कोतवाली क्षेत्र के कसाई मुहल्ले में पुलिस ने गौकशी और अवैध मांस की ब्रिक्री की सूचना पर छापेमारी की थी। जिसमें 50 कुंतल प्रतिबन्धित मांस के अलावा दर्जनों गाय, हथियार आदि के साथ चौदह लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया था। साथ ही इनके खिलाफ डीएम के मंजूरी के बाद गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
इस अवसर पर एसडीएम भारत भार्गव,सीओ विजय आनंद शाही, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा,कोतवाल वंदना सिंह,प्रभारी निरीक्षक तारावती, थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी आदि मय भारी पुल बल मौजूद रहा।