Today Breaking News

गाजीपुर में शहर की सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहरी क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान नगरपालिका सहित पशु विभाग की ओर से लगातार चल रहा है, लेकिन यह दावे हवाई साबित हो रहे हैं। रात में तो जहां-तहां निराश्रित पशु दिखाई देते ही हैं, लेकिन दिन में शहर की सड़कों पर विचरण करते रहते हैं। नगरपालिका प्रशासन गाय को तो पकड़वाकर निराश्रित गो आश्रय केंद्र पहुंचा देते है, लेकिन साड़ को पकड़ने की जहमत नहीं उठाते है।

नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में कहीं अस्थायी तो कहीं स्थायी गोशाला का संचालन भी किया जा रहा है। इसके बावजूद नगर पालिका व नगर पंचायतों की लापरवाही की वजह से बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में पशुओं के झुंड बैठे मिल जा रहे हैं। 

विभाग की ओर से लगातार दावे किये जा रहे है कि निराश्रित पशुओं को गोआश्रय स्थल पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर निराश्रित पशु घूम रहे है। इन पशुओं के रखरखाव पर शासन की ओर से विभागों को लाखों रूपया का बजट भी मिलता है, लेकिन इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से निराश्रित पशुओं को गोशाला में रखने को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके कारण निराश्रित पशु सड़कों पर भटक रहे है।

 
 '