जमानियां में कटान रोकने के लिए टेल-फॉल का निर्माण शुरू, सैकड़ों किसानों को सीधा फायदा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत कर्मनाशा नदी किनारे रायपुर व खरगसीपुर उर्फ नई बाजार माइनर से वर्षों से कटान की समस्या से निजात के लिए शासन के निर्देश पर 78 लाख की लागत से टेल फाल का निर्माण शुरू हो गया है।
यह निर्माण आगामी मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है,इस टेल फाल का निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र के सैकडों किसानों को कटान से निजात मिलने के साथ ही फसलों को भी अब नुकसान नहीं हो सकेगा। इसके निर्माण पूरा होने के बाद से किसानों को काफी सहूलियत होगी।
शासन स्तर तक पहुंच चुका है मामला
माइनर के पानी से होने वाले कटान से क्षेत्र के करीब पांच दर्जन से अधिक किसानों की 50 वीघे जमीन कर्मनाशा में विलीन हो चुका है। जो किसानों के लिए वर्षों से परेशानी का कारण था। बरसात के दिनों में तो माइनर के पूरी तरह से नाले के रुप में तब्दील होने से स्थिति भयावह हो जाती थी। जिसके बाद क्षेत्रीय किसानों ने होने वाले कटान से खेतों को बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन स्तर तक मामला पहुंचा तब मामले को गंम्भीरता से लिया।
मार्च तक निर्माण करने का दिया गया निर्देश
जिसके बाद शासन ने पिछले वर्ष कैबिनेट की बैठक में 78 लाख का बजट का प्रस्ताव स्वीकार कर इसे मानसून से पहले मार्च तक इसका निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। बजट मंजूर होते ही सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी की ओर से रायपुर व नई बाजार माइनर पर टेल फाल का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू करा दिया। मालूम हो कि टेल फाल में माइनर के बीच पानी को रोकने के लिए छोटे- छोटे कुआं का निर्माण कर 60 मीटर लंबा बड़ा सीमेंटेड पाइप लगाया जा रहा है।
कर्मनाशा में सीधे पानी गिराने की है योजना
माइनर का पानी पाइप के माध्यम से सीधे कर्मनाशा नदी चला जाए। इस संम्बध में सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी के एसडीओ फूलचंद्र मौर्य ने बताया कि रायपुर व नाईबाजार माइनर नाला का रूप ले लिया है। जिससे किसानों का खेत पानी से कट रहा था। कटान को रोकने के लिए दोनों जगहों पर 78 लाख की लागत से टेल फाल का निर्माण हो रहा है। जिसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।