गाजीपुर में घर में सोई हुई युवती की चाकू से गोदकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली अंतर्गत टेढ़ी बाजार मुहल्ले के मल्लाह टोली की रहने वाली सुमन चौधरी (21) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवती की हत्या की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को हत्या की जानकारी देर रात डेढ़ बजे के आस पास हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रात में पिता सोहन चौधरी और पुत्री सुमन घर के अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे।
मृतका की मां किसी समारोह में खाना बनाकर रात्रि में डेढ़ बजे जब घर पहुंची तो घटना के बारे में पता चला। मृतका की छाती और बाजू पर चाकू के निशान थे। हत्या किस कारणवश की गई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में लगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। मृतका के शरीर पर चाकू के निशान हैं। मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमें लगा दी गई हैं। बहुत जल्द वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।