Today Breaking News

गाजीपुर के 4 छात्रों ने पास की जेईई मेन की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के 4 छात्रों ने बहुप्रतिष्ठित JEE MAIN की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के संस्थागत एवं नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत पीयूष सिंह और अनुपम सिंह ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा से पूर्व जेईई मेन की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 के संस्थागत एवं नियमित छात्र रहे ओम जी सिंह और पवन कुमार ने जेईई मेन की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

पिछले सत्र में भी सनशाइन पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों ने आईआईटी/जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता पाई थी। इस शैक्षणिक सत्र में भी 4 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें ओम जी सिंह 98.74 प्रतिशत, पवन कुमार 98.00 प्रतिशत, अनुपम सिंह 97.40 प्रतिशत और पीयूष सिंह ने 94.37 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वांनन्द सिंह ने कहा कि विद्यालय की स्थापना जिन उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को लेकर की गई थी उसका प्रतिफल अनवरत मिलना शुरू हो चुका है। यह क्रम आने वाले सालों में भी जारी रहना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थापक चेयरमैन सर्वांनन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एचओडी प्राइमरी विंग पूजा सिंह, शिक्षकगण ने सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 
 '