गाजीपुर में बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, हालत गम्भीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखरा स्थित एनएच 24 पर आज तेज रफ्तार दो बाईक सवारों की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। जिसके चलते सवार सभी चारों गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की जानकारी होते ही मौके अगल बगल के लोग दौडकर पहुंच गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के जरिए खून से लथपथ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां दोनों की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार घायलों में नसीम खान उम्र 36 निवासी डुमरी थाना दुर्गावती,अफजल खान उम्र 18 वर्ष पुत्र इरशाद खान निवासी नीबाजार,रोशन कुमार उम्र 28 पुत्र राघवसरन व मंजय 25 जमानियां के रूप में होते ही पुल ने सभी घायलों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहार निवासी नसीम खान अपने एक अन्य साथी अफजल खान के साथ जमानियाँ रेलवे स्टेशन सें मोटर साईकिल द्वारा मथारें अपने किसी रिश्तेदारी में जा रहें थें। कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहें बाइक सवार रोशन कुमार व मंजय से जोरदार टक्कर हो गई।
राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
इस हादसे के बाद दोनों बाईक सवार अनियंत्रित होकर बीच मार्ग पर गिर घायल हो खून से लथपथ हो दर्द से कराहने लगे। इस हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कुछ देर के लिए मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। जिसे पुलिस ने बाद में किसी तरह बहाल कराया। इस संम्बध में कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है,सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।