Today Breaking News

गाजीपुर के 2 यूपी बोर्ड की परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, केंद्र व्यवस्थापक पर FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। गाजीपुर में परीक्षा के दौरान दो केंद्रों पर 4 मुन्नाभाई दबोच गए। आज केंद्रों पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के तमाम आला अधिकारी चक्रमण करते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग करते नजर आए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार मुन्ना भाई पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। संबंधित केंद्र व्यवस्थापक पर भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

केंद्र व्यवस्थापक पर भी मुकदमा दर्ज उन्होंने यह भी

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि मात कालिका इंटर कॉलेज गजाधरपुर में तीन जबकि शांति निकेतन इंटर कॉलेज जेवल में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। बताया कि इनमें से एक मुन्नाभाई चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। फिलहाल सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सूचित नंदन इंटर कालेज विशुनपुरा के प्रिंसिपल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया गया है। यह फर्जी छात्रों का फोटो सत्‍यापन कर के भेजे थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि जिले में 253 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिन्हें 10 जोन, 11 सचल दल एवं 35 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

केंद्रों पर अफसरों को दिए दिशा निर्देश

एसपी-डीएम ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों और बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मैनपुर स्थित नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, मेदनीपुर स्थित श्रीराम दास बालिका इंटर कॉलेज, जेवल स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम तथा सीसीटीवी निगरानी कक्ष का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।। केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया।

'