Today Breaking News

गाजीपुर में माइनर ओवरफ्लो होने से सैकड़ों बीघा फसल डूबी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर पूर्वी पंप कैनाल से निकली मिश्रवलियां माइनर की सफाई नहीं होने के कारण आज किसानो को भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं। माइनर से पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर रहा है। इससे किसानों के कई बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह से डूब गई है। किसानों ने इसकी शिकायत विभाग के जेई से कई बार की लेकिन समाधान नहीं कराया गया।

जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बिभाग से मुआवजा की मांग की है। गहमर पूर्वी पंप कैनाल से निकली मिश्रवलियां माइनर से सैंकड़ो किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। शासन द्वारा चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से संबंधित सभी नहर और माइनर को साफ सफाई के लिए धन आवंटित किया गया था।

सरकारी पैसे के बंदरबांट का आरोप

लेकिन, संबंधित अधिकारियों और कार्यदाई संस्था की मिलीभगत से बिना काम कराए ही आवंटित धन का बंदरबांट कर लिया गया। माइनर और नहरों की टेल तक की सफाई कराए बिना ही विभाग ने पानी छोड़ दिया है। इसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेत में गिर रहा है। जिससे सम्बन्धित क्षेत्र के अगल -बगल के करीब 50 बीघा से अधिक की गेहू की फसल डूब गई है। आक्रोशित किसानों ने नुकसान हुए फसल का विभाग से मुआवजा की मांग की है।

 
 '