गाजीपुर में 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार 4 घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुहवल-ढढनी मार्ग पर रमवल गांव के समीप बृहस्पतिवार को दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार सभी चार लोग घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुहवल निवासी बाइक सवार दो युवक रमवल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों बाइक सवार छिटकर दूर जा गिरे। इस हादसे में प्रदीप, जितेन्द्र निवासी सुहवल जबकि दीपू,सोनू निवासी रमवल घायल हो गए। सभी चारों की उम्र 20 से 25 के बीच है।
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद खून से लथपथ घायलों को मार्ग से हटाया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगने से जाम जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने बताया कि इसके बाद हादसे की सूचना की सूचना एम्बुलेंस को दी गई । हादसे के बाद मौके सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गये और एम्बुलेंस के आने से पहले ही अपने निजी वाहन से घायलों को पहले निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहां हालत गम्भीर देख सभी चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके तुरंत बाद परिजन घायलों वाहन से जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।