नीतियों के माध्यम से निवेशकों में बढ़ाया विश्वास : रविंद्र जायसवाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल गाजीपुर पहुचे। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में ग्लोबल समिट-2023 में ऐतिहासिक निवेश हुआ। यह भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलनों में से एक है। 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने लखनऊ में 3 दिवसीय समिट में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों ने समिट में भाग लिया गया और केन्द्र-राज्य सहयोग पर अपना विजन साझा किया। राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक बैठक आयोजित की। देश के 10 शहरों में रोड शो किया। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय रोड शो तथा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया।
लक्ष्य से 10 गुना ज्यादा निवेश का पंजीकरण
गाजीपुर में लखनऊ मे आयोजित यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन के पूर्व 23 जनवरी 2023 को जनपद स्तरीय इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ मे कुल 20 क्षेत्रों में 222 निवेश प्रस्ताव धनराशि 3032.33 करोड़ एवं सृजित रोजगार 10307 प्राप्त हुए। गाजीपुर को 300 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त था जिसके सापेक्ष अब तक लक्ष्य से अधिक कुल 10 गुना 3032.33 करोड़ का निवेश प्रस्ताव निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा चुका है। उन्होंने शिवपाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें और हमें यही अंतर है। वे हीरो-हीरोइन बुलाकर डांस कराते थे। हम फ़िल्म सिटी बना रहे हैं। जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेंगे।