मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर की युवक की हत्या - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज पट्टीगढ़ बंका में मोबाइल के लेनदेन में दो पक्ष के युवकों में रविवार की देरशाम जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और जमकर चले लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक युवक की जान चली गई। मृतक मऊ जनपद के खालिसपुर का निवासी था, जो अपने साथियों संग सिऊरा स्थित अपने फूफा के घर आया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के पिता शशिकांत की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मऊ जिला के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर का निवासी अंकित कुमार (19) पुत्र शशिकांत अपने दोस्त रोशन कुमार, विशाल कुमार, गोविंद तथा विपुल बंसल के साथ रविवार को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिऊरा स्थित अपने फूफा के घर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कि वह अपनी रिश्तेदारी में न जाकर बस स्टैंड स्थित शराब की दुकान के पास मौजूद था।
इसी दरम्यान किसी बात को लेकर क्षेत्र के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। हंगामा देख जुटे आसपास के लोग बीच-बचाव कर मामले को शांत तो करा दिए, लेकिन कुछ देर बाद रात करीब दस बजे अंकित जब अपनी मोबाइल लेने के लिए पट्टीगढ़ बंका अपने दोस्तों के पास जा रहा था तभी कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से उसपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अंकित गंभीर रूप से चोटिल हो गया। आसपास के लोग गंभीरावास्था में घायल युवक को चारपाई पर लादकर बहादुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी कासिमाबाद पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। कासिमाबाद थाना प्रभारी मो. सरवर ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर चार नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।