गाजीपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पेंशन लेकर लौट रहा था बुजुर्ग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार की देर शाम मनबढ़ों ने जमीनी विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
नंदगंज थाना क्षेत्र के हाला गांव निवासी भोजू यादव (76) कोलइरी से सेवानिवृत्त थे। वह बैंक से पेंशन लेकर घर पैदल जा रहे थे। नरायनपुर बिंद बस्ती पुलिया के पास मनबढ़ों ने कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते उन्होंने वृद्ध को मारना-पीटना शुरू कर दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने वृद्ध को घर पहुंचाया।
आए दिन देते थे धमकी
परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसको लेकर यह लोग आए दिन झगड़ा बवाल करते थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
जांच में जुटी पुलिस
घूरा गुप्ता का इन लोगों से संबंध था, जो बराबर इन लोगों के घर आता जाता रहता था उसने ही पिता की हत्या की है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने घुरहू गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन करने में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने घुरहू गुप्ता सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा.