Today Breaking News

गाजीपुर में चल रहा लाखों के अवैध बालू का खेल, दर्जनों ट्रैक्टरों से होती है लाल बालू की ढुलाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर नगर में गंगा पुल गाजीपुर और चंदौली जिले को आपस में जोड़ता है। जिस पर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के लिए चंदौली प्रशासन ने पुल के पहले लोहे के गार्डर का गेट लगा दिया है। इसके बावजूद बीते कई महीनों से इस पुल के माध्यम से बिहार से अवैध खनन कर लाई जा रही लाल बालू कि सप्लाई सैदपुर और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है। जिसे ट्रैक्टर की ट्राली पर भारी मात्रा में लादकर रात से सुबह तक ढ़ोया जा रहा है।

जबकि पुल के एक तरफ चंदौली पुलिस की पिकेट और दूसरी तरफ गाजीपुर के सैदपुर पुलिस की पिकेट स्थापित है। लेकिन पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी इस अवैध खनन के लाल बालू पर रोक लगाने के बजाय, पुल से गुजरने वाले बालू लदे ट्रैक्टरों की गिनती का हिसाब किताब करने में व्यस्त दिखाई देते हैं। खनन विभाग से लेकर पुलिस विभाग की जानकारी में होने के बावजूद, यह खेल बीते 2 वर्षों से लगातार जारी है। जिसके कारण इसमें संलिप्त खनन और पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी बड़े पैमाने पर अवैध कमाई कर रहे हैं।

400 फीट लादा जाता है लाल बालू

खनन विभाग के नियमानुसार खनन सामग्री की ढुलाई के पहले वाहनों का रजिस्ट्रेशन खनन विभाग में कराया जाना अनिवार्य है। जिसके टैक्स के रूप में सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही खनन सामग्री को ढ़क कर ढुलाई का प्रावधान बनाया गया है। लेकिन यहां 100 फुट की क्षमता वाले कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर की ट्राली को मॉडिफाई करा कर, उस पर बालू लादा जाता है। जिसे बाजार में 62 रुपए फुट के हिसाब से लगभग 25 हजार रुपए प्रति ट्राली की दर से फुटकर ग्राहकों को बेच दिया जाता है। जिसके कारण अवैध तरीके से बालू की बिक्री करने वाले व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हर रात 25 लाख रुपए के लाल बालू की सप्लाई होती है। इस तरह से रात से भोर तक मिलाकर सैदपुर पुल से लगभग 100 से 120 ट्राली बालू की सप्लाई की जाती है। इस तरह प्रतिदिन अवैध तरीके से 20 से 25 लाख रुपए के लाल बालू की ढुलाई कराई जाती है। जिसका सीधा दुष्प्रभाव क्षेत्रीय बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारियों और राजस्व के रूप में सरकारी खजाने पर पड़ रहा है। साथ ही क्षमता से 4 गुना वजन लेकर भारी वाहनों के पुल के गुजरने से पुल पर भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण कई जगह से पुल का रास्ता क्षतिग्रस्त होता जा रहा है।

सीओ ने कहा जांच कर पुल से हो रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर विजय आनंद साही ने बताया कि आज ही मैंने ड्यूटी ज्वाइन की है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर, पुल से हो रही अवैध गतिविधियों पर कड़ाई से रोक लगाई जाएगी।

'