Today Breaking News

Ghazipur News: फोन रीसिव न करने वाले दो AE पर गिरी गाज, गाजीपुर DM ने वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी ने नहरों की सील्ट सफाई में लापरवाही करने तथा फोन रीसिव न करने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की। इस एवज में उन्होंने देवकली पम्प नहर के एई प्रथम एवं द्वितीय का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शासन के महत्वपूर्ण (37 बिन्दु), मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बीती देर शाम की।

बैठक में उन्होंने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को लाभ पहुंचाया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए।

शिकायत पर संबंधित विभाग दर्ज करें एफआईआर

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के ओवर चार्जिंग बिल की शिकायत पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपने-अपने विकास खण्ड पर विद्युत आपूर्ति का रजिस्टर बनाकर कितने घण्टे विद्युत सप्लाई मिल रही है कि जानकारी देंगे।

जनपद के झोला छाप चिकित्सालयों पर टीम बनाकर जांच कर कार्रवाई की बात कही। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी,समेत समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

'