Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां शुरू कर चुका है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रेषित प्रश्नपत्रों को पुलिस अभिरक्षा मे सुरक्षित स्थान पर सीसीटीबी के निगरानी मे रखा जाएगा। प्रश्नपत्रो को परीक्षा केन्द्रों पर डबल लाक वाले लोहे की आलमारी मे रखा जायेगा। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने पर डबल लाक की आलमारी में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति मे परीक्षा केन्द्रों पर रखवाया जाय।

16 फरवरी से दो पॉलियों में यूपी बोर्ड परीक्षा

जिलाधिकारी ने नामित किए गए समस्त सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइग स्क्वायर्ड टीम, समस्त केन्द्र व्यावस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक को 16 फरवरी से दो पॉलियों में होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 253 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिन्हें 10 जोन, 11 सचल दल एवं 35 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 1 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।

परीक्षा केन्द्रों पर नकल कितने तरीकों की होती है। इस पर पैनी नजर रखी जाए। विद्यालय परिसर में एक से अधिक रास्ते होने पर उन्हे तत्काल सील करने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति, असलहा किसी भी दशा में उपस्थित न रहें। परीक्षा केन्द्रों पर लाईट, जनरेटर, सीसीटीवी, डीजल, इण्टरनेट कार्ड, की उपलब्धता पूर्व में निरीक्षण कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

समस्त उपजिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की समाप्ति के बाद एक घंटे बाद तक परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के सील मोहर होने से लेकर निर्धारित स्थान पर जमा कराने तक पूरी चौकसी करेंगे।

 
 '