गाजीपुर में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के जर्जर भवनों की 2 लाख 90 हजार में संपन्न हुई नीलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लंबे वक्त तक चली कागजी कार्रवाई के बाद जनपद के कुछ सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की नीलामी कर दी गई। जिसके बाद लोगों के बीच अनचाहे हादसे की दहशत में भी कमी आई है।
विकास खंड सादात के जर्जर परिषदीय विद्यालयों का तकनीकी समिति के मूल्यांकन के पश्चात प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के परिसर में स्थित जर्जर भवन कक्षों के नीलामी का कार्य प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।
नीलामी की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी सादात के आदेश पर प्रचारित एवं प्रसारित किया गया था। प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर व प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में नीलामी की गई। प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर मे निर्धारित वैल्यू से अधिक पर दो लाख नब्बे हजार पर नीलामी संपन्न हुई।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय स्वयं उपस्थित रहे। इस कार्य को संपन्न कराने मे राजेश कुमार यादव, सन्तोष सिंह, राजेश राम, ग्राम प्रधान पन्ना लाल, अरविंद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ अंकुर सिंह, उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र के लोग एवं बोली लगाने वाले बहुत से लोग उपस्थित रहे। मालूम हो कि जिले में तमाम सरकारी विद्यालय जर्जर अवस्था में पड़े हुए हैं। जिनके ध्वस्तीकरण एवं नीलामी की प्रक्रिया कागजी फाइलों में अभी भी घूम रही है।