Today Breaking News

मृत हेड कांस्टेबल को पुलिस कर्मियों ने दी सशस्त्र सलामी, AK 47 की गोली लगने से हुई थी मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां के डुहियां निवासी एक कांस्टेबल की AK-47 की गोली लगने से मौत हो गई। जिसके बाद शव का बीते गुरुवार की देर शाम वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं गुरुवार की रात को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुलिस कर्मियों ने शहीद जवान को सशस्त्र सलामी दी।

जमानियां के डुहियां निवासी हेड कांस्टेबल अनुभव यादव (32) की सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी लाया था। जहां गुरुवार को रात में जवान के पार्थिव शरीर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट लाया गया। जिसके बाद मृत जवान का अंतिम दाहस्ंस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि छोटे भाई मृतुन्जय यादव के देते ही सबकी आखें नम हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सशस्त्र सलामी दी। इसके उपरांत जवान के पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

मालूम हो कि मृत हेड कांस्टेबल 2011 बैच का सिपाही था। पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल अनुभव यादव सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाने में तैनात था।

पेट्रोलिंग के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत

बीते मंगलवार की देर शाम वह पुलिस के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक वह अपने बैरक में जाकर उसने खुद को A K 47 स्वचालित असलहे से गोली मार ली,जिसके कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत हेड कांस्टेबल के परिजनों के मुताबिक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया उन्हें नहीं मालूम, वहीं पुलिस से असलहे व उसके पास से मिले दो मोबाइल को कब्जे में लेकर घटना के छानबीन में जुट गई है।

'