Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रांसफार्मर करंट से झुलसा युवक, बाहुबली कौन है बोलकर पकड़ा तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला गांव में गुरुवार की देर रात मुख्य सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर के लगे 11000 तार के चपेट में आकर एक युवक बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीण घटना देख मौके पर दौड़ पड़े और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां हालत नाजुक में उसे मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व गिरजा राजभर का छोटा पुत्र जय मुनि राजभर उम्र 27 मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार की देर रात विद्युत ट्रांसफार्मर के पास घूम रहा था। इस दौरान पास कई लड़के भी खड़े थे। यह युवक कौन बनेगा बाहुबली बोल ट्रांसफार्मर में लगे 11000 के विद्युत तार को पकड़ लिया।

तार पकड़ते ही ऑन हो गया फीडर

जिस समय युवक विद्युत तार को पकड़ा उस समय बिजली नहीं थी संयोगवश बिजली आ गई और धू-धूकर जलने लगा। युवक को जलता देख ग्रामीणों ने विद्युत तार से छुड़ाने का काफी प्रयास किया तब तक विद्युत चली गई। तब जाकर घायल युवक को आनन-फानन में ग्रामीणों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 
 '