गाजीपुर में 6 वर्षीय मासूम संग कुकर्म, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र एक गाँव में सुबह अपने दरवाजे पर खेल रहे कक्षा एक के छह वर्षीय छात्र को एक 22 वर्षीय युवक ने तोता दिखाने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया। बहला फुसलाकर वह उसे एक सुनसान जगह पर अरहर के खेत में ले गया, जहां छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करके फरार हो गया।
वहीं परिजन अपने पुत्र को घर पर न देख उसे खोजने लगे। इसी दौरान घटना के बाद मासूम छात्र रोते बिलखते हुए अपने घर की ओर आ रहा था। जब परिजनों व ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी आवाक रह गये। पीड़ित छात्र ने घटना की पूरी आपबीती बताई।
परिजनों ने पुलिस को तत्काल दी जानकारी
इसके तुरंत बाद घटना से आक्रोशित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मासूम छात्र को तुरंत मेडिकल चेकअप ने लिए पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गये शिकायती तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 7/8 और और अप्राकृतिक दुष्कर्म की धारा 377 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी तलाश में जुटेगी।
दरवाजे पर खेल रहा था मासूम
मगर आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। वहीं पीड़ित मासूम छात्र के परिजनों ने बताया कि एक युवक जो नगसर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। वह उसके ही गाँव पर बगल में पिछले कई दिनों से रहकर मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि उसका मासूम पुत्र जो छह साल का है। वह अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी युवक दरवाजे पर आकर खेल रहे उसके पुत्र को तोता दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर गाँव के बाहर लेकर चला गया।
पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए भेजा
बताया कि काफी देर तक जब उसके पुत्र का पता नहीं चला तो उसे खोजने के लिए निकल पड़े। इसी दौरान उसका पुत्र रोते बिलखते हुए आया, और घटना की पूरी आपबीती बताई। इस सम्बंध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि छात्र को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।