Today Breaking News

गाजीपुर शहर कोतवाल पर धौंस जमाने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का सीए बताकर शहर कोतवाल पर धौंस जमाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से 2 एनड्रायड मोबाइल, 3 फर्जी आधार कार्ड, 4 एटीएम बरामद किया गया है। गिरफ्तार फर्जी अधिकारी पर बलिया में भी ऐसे ही फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है।

शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक मामले की पैरवी में किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का सीए बताते हुए धौंस जमाई। मामले में संदेह होने पर व्यक्ति की तफ्तीश शुरू की गई। छानबीन में मिले सबूतों के आधार पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से आरोपी संजय कुमार राजभर निवासी रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी खुद को सीएम कार्यालय का सीए एसके मिश्रा बताकर फर्जीवाड़ा करता रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी अधिकारी पर धारा 170, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शहर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काफी समय से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करता रहा है। खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का बड़ा अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर धौंस जमाते हुए मनमाफिक काम कराने के लिए धमकियां देता रहा है। इसके ऊपर पहले भी बलिया जनपद के रसड़ा थाना में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

 
 '