सिगरेट के महंगे होने पर फू-फू करने वालों का छलका दर्द, मीम्स देख छूट जाएगी हंसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अब स्मोकिंग करना यानी सिगरेट पीना आपके लिए और महंगी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। जी हां, बजट 2023-24 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट के महंगे होने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ाया जाएगा।
घोषणा के बाद बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड सहित सिगरेट कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर खासकर ट्विटर पर हैशटैग #cigarettes टॉप ट्रेंड करने लगा है। ट्रेंड के साथ खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
#cigarettes price hike
— Shubham Jain (@Shubham09273730) February 1, 2023
All smokers right now 😅😅 pic.twitter.com/N3VuVPZ01P
Itc after every budget #cigarettes #itc #Budget2023 pic.twitter.com/lqFo4YLLuc
— Dr. Anish Agarwal (@anishagarwal256) February 1, 2023
'किसी को मेरा दुख क्यों नहीं दिखता भाई...'
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'किसी को मेरा दुख क्यों नहीं दिखता भाई।' तो कुछ यूजर बोले, 'मेरा दुख तो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।'
Big change in tax slab, no tax on income up to Rs 7 lakh.#Budget2023#TejRan #StockMarketindia #incometax #cigarettes #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/wMZNexze1P
— Gaurav Chaudhary (@thegauravjaat) February 1, 2023
एक ने कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के जरिए साफ संदेश दिया है कि ''हीरो गिरी फू-फू करने में नहीं है...।'' एक ने लिखा, ''बहुत नाइंसाफ़ी है निर्मला दीदी गलत बात है ये।''
Indian smokers covering up the ground after watching the increased custom duty implemented on #cigarettes #Budget2023 #incometax pic.twitter.com/W4pjnLJBdX
— Membooda (@memebooda) February 1, 2023
एक यूजर ने मीम के जरिए लिखा, '' अब गोल्ड फ्लैक तो बेटा कुछ दिनों में इती-इती थैली में सोनार की दुकानदारों के पास मिलेगा।''
वहीं कुछ यूजर का कहना है कि भई...एक-दो दिनों का वक्त है, जितना जल्दी हो सके... पहले वाली दाम पर फूंक लो...।
#cigarettes #Budget2023
— Prakhar Sharma (@fuck0ff_xz) February 1, 2023
Nirmala Tai to smokers: pic.twitter.com/brTXAfNpL5
कई यूजर ने एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के सिगरेट पीने वाले सारे सीन्स को शेयर किए हैं। कईयों ने फिल्म के सीन पर तो मजेदार मीम्स भी बनाए हैं।
After Increase in Rate of #cigarettes
— Bhavya (@iconic232001) February 1, 2023
Kabir singh to Lok sabha 😂😂😂😂😂#ITC @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/ZSgmRn2N9A