Today Breaking News

सड़क हादसे में छात्र की मौत, बाइक से जा रहे थे बनारस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के देवरियां के निवासी युवक का चंदौली के चहनियां के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक से बनारस एक निमंत्रण में जा रहा था। बाइक पर पीछे बैठा दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गाजीपुर के देवरियां पुलिस चौकी के देवरियां गांव निवासी आकाश यादव (17) पुत्र विजयमल यादव की चंदौली जिले के चहनियां के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी। वहीं पीछे बैठा अमित खरवार 16 वर्ष पुत्र मंगनु खरवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इधर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृत छात्र का बृहस्पतिवार की दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलते ही परिज‌न तुरंत घटना स्थल के लिए वाहन से निकल पड़े। मृत किशोर छात्र के पिता विजयमल यादव ने बताया कि उनका पुत्र आकाश बाइक लेकर अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ बीते बुधवार की शाम को वाराणसी में किसी निमंत्रण में शामिल होने के लिए जल्द घर वापस आने की बात कह निकल पड़ा।

चंदौली जिले के चहनियां मार्ग के किनारे खाईं में मिले दोनों

पीड़ित पिता ने बताया कि देर रात तक दोनों के न आने पर उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने पर भी कोई कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जिससे सभी किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हो जगह-जगह खोजने लगे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली की चंदौली जिले के चहनियां मार्ग के किनारे खाईं में बाइक सवार दो युवक बेसुध पड़े हैं। शक होने पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका पुत्र आकाश व गांव का ही अमित बेसुध घायलावस्था में पडे़ हैं।

दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां एक को मृत घोषित कर दिया

बताया कि इसके तुरंत बाद लोगों की सहायता से दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल अमित का इलाज करने में डॉक्टर जुट गये। पिता ने बताया कि आकाश उनकी पांचवी संतान था। उसके दो अन्य पुत्र विकास और विशाल दो भाई हैं। जो अभी छोटे है। बताया कि मृत आकाश जमानियां के एक स्कूल में 11वीं का छात्र है।

 
 '