Today Breaking News

गाजीपुर में 198 आशा हेल्थ वर्करों को बांटा गया स्मार्टफोन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर स्थित सीएचसी में बृहस्पतिवार को‌ आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोम वितरित किए गए। चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने 198 आशा हेल्थ वर्करों को स्मार्ट फोन वितरित किया।

स्मार्टफोन पाकर आशाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी ने आह्वान किया कि शासन के डिजिटल भारत के संकल्प को मजबूत करने में किसी तरह की हीला-हवाली न की जाए।स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी जानकारियां अब ऑनलाइन फीड किया जाए। इस दौरान डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, संचारी, ग्राम स्वास्थ्य रजिस्टर, ई कवच, आयुष्मान भारत आदि जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएगी और मरीजों की देखभाल सहित अन्य कार्यों की निगरानी अब आसान होगी।

आशा वर्करों को हाईटेक बनाया जा रहा- प्रभारी अधिकारी

चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शासन के‌ द्वारा आशा वर्करों को हाईटेक बनाया जा रहा है। ताकि एक तरफ जहां स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य सरल हो। वहीं इससे सम्बन्धित सभी सूचनाओं की जानकारी ऑनलाइन तरीके से समय से मिल सके। कहा कि आशा कार्यकर्ता स्मार्ट हो गई हैं, जो अब इस एंड्रायड मोबाइल से स्वास्थ्य संम्बधी सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग डिजिटल तरीके से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करेंगी।

ऐप के माध्यम से एनसीडी की ऑनलाइन स्क्रीनिंग कर सकेंगी

बताया कि मोबाइल के ऐप के माध्यम से एनसीडी की ऑनलाइन स्क्रीनिंग कर सकेंगी। ऑफलाइन कार्य में काफी दिक्कतें आती थी, लेकिन अब स्मार्ट मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भरकर डाटा तुरंत अपलोड किया जा सकेगा। मालूम हो कि आशा वर्कर जो गांव-गांव और घर-घर में लोगों के संपर्क में रहती है और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। कोरोना काल में भी आशाओं ने डोर-टू-डोर किट वितरण करने, स्क्रीनिंग का कार्य करने में अहम भूमिक निभाई थी।

इस अवसर पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर बीपीएम बबीता सिंह, डाटा प्रबंधक आशुतोष सिंह, बीसीपीएम सुनिल कुश्वाहा, आनंद कुमार, एम एन राय,बीओसी शिवकुमार सिंह,अभिषेक,सुनिता पांडेय,मीनू राय,गीता सिंह, सावित्री आदि मौजूद रहे।
 
 '