गाजीपुर पहुंचे आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र के फरीदहा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडेय की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा मौजूद रहे। आयुष राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी और पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।
औषधीय प्रशासन एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि देशवासियों को अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमेशा याद करना चाहिए। गाजीपुर के लोग सौभाग्यशाली है कि उन्हें बलिदानियों की धरती पर जन्म मिला है। देश के संकट काल में आजादी के मतवालों ने अपने घर परिवार सुख शांति और चाहत की कुर्बानी देकर भारत माता को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था।
बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए
आयुष राज्यमंत्री ने बलदाऊ पांडेय की स्मृति में एक आम्रपाली का पौधा भी लगाया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम से समां बांधा। स्व.बलदाऊ पांडेय के पुत्र रामजी पांडेय ने सभी आगंतुकों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगरनाथ पांडेय और संचालन पप्पू सिंह ने किया। पूर्व एमएलसी विजय यादव, अरुनप्रकाश सिंह, पत्रकार मुन्नीलाल पांडेय, प्रेमशंकर मिश्रा, कमलेश सिंह, शिवाजी मिश्रा, राघवेंद्र पाठक, अनिकेत सिंह रहे।