Today Breaking News

रेलवे ने ताड़ीघाट जाने वाली पुरानी रेल लाइन उखाड़ा, गाजीपुर जाने वाली नई रेल लाइन में जोड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली पुरानी रेल लाइन को बुधवार को 13 नम्बर पुलिया से उखाड़ दिया गया। उसे गाजीपुर स्थित सिटी स्टेशन की ओर जाने वाली नई रेल लाइन में जोड़ दिया गया। जिसके बाद अब ईसीआर से 143 साल पुराना रेल यातायात का सम्पर्क हमेशा के लिए टूट गया है।

ताड़ीघाट स्टेशन पर तैनात सभी कर्मियों को‌ रेलवे ने सोनवल निर्माणाधीन स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे कि क्षेत्र के लोगों की इस पुराने स्टेशन के दोबारा चालू होने की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो गई। इधर ग्रामीणों ने रेलवे पर आरोप लगाया है कि इस अतिप्राचीन रेलवे स्टेशन के अस्तित्व को समाप्त करने की किसी भी कोशिश को लोग सफल नहीं होनें देगें।इसके लिए धरनाप्रदर्शन से लेकर बडा जनांदोलन को लोग बाध्य होगें,जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। 1880 में ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजों ने 19 किमी लम्बे ब्रांच पर रेल लाइन बिछा गंगा किनारे ताडीघाट करीब अस्सी वीघे में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया था।

लोगों को एक घंटे पहले पैदल या रिजर्व वाहन से सोनवल के लिए जाना पड़ रहा

मालूम हो कि यह प्राचीन स्टेशन क्षेत्र के करीब दर्जनों गांव से जुड़ा है। ट्रेन पकड़ने के लिए अब लोगों को एक घंटे पहले पैदल या रिजर्व वाहन से सोनवल के लिए जाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस स्टेशन के बंद होने से करीब दर्जनों दुकानदारों, टैम्पो चालकों के सैकड़ों परिवारों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिवार का जीविकोपार्जन, बच्चों की पढाई के लिए आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है।

2016 में प्रधानमंत्री ने ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना की आधार शिला रखी थी

लोगों ने बताया कि चौदह नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री के द्वारा ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना की आधार शिला रखी थी। उसी समय लोगों में‌ आशंका थी कि महकमा अब भविष्य में कभी भी ताड़ीघाट स्टेशन को हमेशा के लिए बंद कर सकता है।

ताडीघाट स्टेशन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया

आरबीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि ताड़ीघाट स्टेशन की ओर जाने वाली पुरानी रेल लाइन को 13 नम्बर पुलिया से उखाड़ उसे सिटी स्टेशन तक जाने वाली नई रेल लाइन से जोड दिया गया है। बताया कि ताड़ीघाट स्टेशन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

'