गाजीपुर में छह वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर ने छह वर्षीय मासूम से कुकर्म के आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थाना लाकर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद उसका चालान कर व मेडिकल कराने के बाद उसे सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसके ऊपर लगे गम्भीर आरोपों को देखते हुए चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
रेवतीपुर के एक गांव में एक दिन पूर्व कक्षा एक में पढ़ने वाला एक छह वर्षीय मासूम छात्र अपने दरवाजे पर खेल रहा था। उक्त आरोपी जो नगसर थाना क्षेत्र का है। जो गांव में रहकर काफी दिनों से मजदूरी करता था। खेल रहे छात्र के पास पहुंच उसे तोता दिखाने के बहाने-बहला फुसलाकर गांव के बाहर सुनसान जगह ले गया। जहां उसके साथ कुकर्म करने के बाद पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया। वहीं मासूम छात्र घर पर न होने से परिजन परेशान हो गए। पुत्र को खोजने लगे। इसी दौरान मासूम छात्र रोते बिलखते हुए घर की ओर आ रहा था। यह देख परिजन तुरंत दौड़ अपने मासूम के पास पहुंचे। वह जोर जोर से रोने लगा। यह देख वहां भीड इकठ्ठा हो गई।
पीड़ित के पिता ने थाने में नामजद के खिलाफ दी थी तहरीर
कक्षा एक में पढ़ने वाला पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंच युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद से ही पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई थी।
वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा
इस संम्बध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि आरक्षी अमन, आरक्षी ऋषिकेश के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे। आरोपी खड़वल नवली पुलिया के पास दिखाई दिया। जिसे दौड़ाकर दबोच लिया गया। बताया कि आरोपी युवक का सम्बन्धित धाराओं में चालन कर दिया गया है।