बड़ा खुलासा! चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी की अय्याशी गैंग के 8 बदनाम चेहरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चित्रकूट. चित्रकूट जनपद के जिला जेल रगौली में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी को स्पेशल सुविधाएं देना जेल प्रशासन के साथ-साथ कुल सात जेल कर्मियों को महंगा पड़ा. मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की दबंगई और अय्याशी के लिए प्राइवेट रूम मुहैया कराने के आरोप में जेल अधिकारियों और अब्बास अंसारी की पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
आपको बता दें कि जिला अधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि, लगातार जेल में अनाधिकृत रूप से मिलाने की शिकायत आ रही थी. जिस पर कल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल के अंदर छापा मारकर जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल में बने प्राइवेट रूम में अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके पास ट्रेन मोबाइल फोन विदेशी मुद्रा जेवलरी सहित तमाम अन्य उपयोगी सामान बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने निकहता अंसारी और उसके ड्राइवर न्याज को गिरफ्तार कर लिया था.
सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि,वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए डीजी जेल के निर्देश पर डीआईजी शैलेश कुमार खत्री जिला जेल रगौली पहुंचे हैं. प्रशासन ने चौकी इंचार्ज जेल की तरफ से अब्बास अंसारी की पत्नी सहित 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120B, 195A, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (7, 8, 13) और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी विवेचना की जा रही है.
वहीं जेल के डीआईजी ने मामले की प्रथम राष्ट्र जांच करते हुए जेल अधिकारियों को दोषी पाया है. जिस पर डीजी जेल में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष और कॉस्टेबल सहित 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस पूरी कार्रवाई के बाद जेल अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. उधर आरोपी पत्नी निकहता अंसारी और उसके ड्राइवर न्याज को न्यायालय में पेश किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.