गाजीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, किसानों की बिजली माफ करने की मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादे न निभाने के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही सरकार को जन विरोधी बताया।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में एकत्रित हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं ने सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादे भूलने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान आम लोगों और किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे जिन्हें अब तक लागू नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश की जनता का हाल बदहाल
जिलाध्यक्ष केशव प्रसाद बिंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली मूल्य वृद्धि किया गया है। जिससे आमजन को काफी आर्थिक क्षति हो रही है। कोरोना काल से अब तक उत्तर प्रदेश की जनता का हाल बदहाल है। जनता बिजली मूल्य वृद्धि को स्वीकार करने में असमर्थ है। जिसे जनहित वापस लिया जाना चाहिए।
बिजली माफ करने का किया था वादा
आप नेता दिनेश कुमार मौर्य ने कहा कि चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने मंच से किसानों की बिजली माफ करने और घरेलू बिजली हाफ करने का वादा किया था। लेकिन अब तक इस वादे को अमल में नहीं लाया गया है। हम मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की बिजली माफ करते हुए घरेलू बिजली की दरें कम करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।