Today Breaking News

गाजीपुर में अब तक मिले 494 टीबी के मरीज, अभी तक 1112 रोगी लिए जा चुके गोद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक टीबी मुक्त भारत करने के क्रम में विभाग के द्वारा लगातार कवायद किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जनपद के समस्त फार्मेसिस्ट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही दूसरी ओर सक्रिय टीबी रोगियों के खोज भी जारी है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि क्षय रोग के दवाओं के रखरखाव एवं मरीजों के सुदृढ़ रूप से वितरण करना एवं निश्चय औषधि पोर्टल के माध्यम से सभी दवाओं की डिमांड व वितरण करने हेतु जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्ट को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

1112 मरीजों को गोद लिया गया गोद

सभी फार्मासिस्ट को क्षय रोग मरीज को गोद लेने और अन्य लोगों को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए भी प्रशिक्षण में बताया गया। जनपद में अभी तक 1112 मरीजों को गोद लिया गया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह 21, पंकज सिंह चंचल 21, मुख्य चिकित्सा अधिकारी 2, क्षय रोग अधिकारी 2, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी 1-1 ,क्षय रोग विभाग के कर्मचारी 1-1 ,राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य 5, सभी शिक्षक 1-1 व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया है।

525 टीबी मरीजों को खोजा गया

सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत जनपद के सभी मदरसा, वृद्धा आश्रम, बाल सुधार गृह में सभी सस्पेक्टेड लोगों का बलगम परीक्षण व स्कैनिंग किया गया। जनपद में 1 जनवरी 2023 से अब तक 494 टीबी मरीज खोजे गए हैं। जबकि साल 2022 में पहले 3603 और निजी चिकित्सालय के माध्यम से 525 टीबी मरीजों को खोजा गया था।

'