Ghazipur News: स्कूली वाहन और बाइक की टक्कर में महिला की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर गांव के पास सोमवार को एक स्कूली वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई और महिला का पति घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के रोने- बिलखने से कोहराम मच गया।
भदेसर गांव निवासी अनिल भारती अपनी पत्नी मीना देवी को बाइक से लेकर गाजीपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब वह दिलावलपुर गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही स्कूली मैजिक वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक अनिल भारती और उनकी पत्नी मीना देवी को इलाज के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद पर ले गए।
जहां महिला के हालत खराब देख कर चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मीना देवी ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में अनिल भारती ने कोतवाली पहुंचकर मैजिक वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की तीन पुत्रियां प्रियंका, प्रिया, नीतू एवं एक पुत्र अजीत कुमार हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल था।