15 से 21 जनवरी तक फिर चलेंगी बर्फीली हवाएं, यूपी में दो दिन बारिश के आसार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश हुई। सड़कें भीग गईं। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
गुरुवार को प्रदेश में 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोरखपुर सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 से 21 जनवरी तक यूपी में फिर से बर्फीली हवा चलेंगी। कोहरे का प्रकोप मामूली रूप से कम होना शुरू हो जाएगा। 21 जनवरी के बाद मौसम साफ होने और न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार हैं।