युवक की ट्रेन से कटने से हुई मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली आला गांव के हुडरही रेल पटरी के पास बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना अंतर्गत ग्राम कारों निवासी सोनू यादव उम्र लगभग 18 वर्ष की लाश की जानकारी मिलते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पंहुच लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना अंतर्गत ग्राम कारों निवासी सोनू यादव पुत्र अजय यादव मंगलवार को घर से बलिया अंतर्गत ग्राम पलिगरा जाने के लिए कहकर निकला था। बुधवार को भोर में करीमुद्दीनपुर पुलिस को रेलवे के द्वारा मेमो सूचना प्राप्त हुआ कि रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर 86/ 21और 29 के बीच ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव अपने हमराहियों के साथ उसी स्थान पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर थाने पर लाए।
मृतक के मोबाइल से हुई शिनाख्त
लाश को थाना लाने के बाद करीमुद्दीनपुर पुलिस उसके पास से प्राप्त मोबाइल पर आने वाला काल डिटेल देखा। जिसमें आने वाले काल पर पुलिस ने फोन किया जिसे उसके भाई मोनू यादव ने रिसीव किया इसके बाद मृतक का पूरा जानकारी क्लियर हो गई। पुलिस ने परिजनों को मौत होने की सूचना दी। जिस पर मृतक के पिता व परिजन करीमुद्दीनपुर थाने पहुंच लाश की पहचान सोनू यादव के रूप में किया। करीमुद्दीनपुर थाने पर पहुंचे परिजन इस मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताते वे जांच किए जाने की बात कही।
थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुलिस मौत के हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।