गाजीपुर में टीकाकरण केन्द्रों का अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक व प्रभारी अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ आज ब्लाक अन्तर्गत चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान की हकींकत जानने के लिए उतरौली, नौली, रेवतीपुर आदि टीकाकरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के साथ ही सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 0 से 05 वर्ष तक की बच्चो के टीकाकरण, गर्भवती माताओं के टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। व दवाओं के बारे में जानकारी लॉजिस्टिक की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का हाल जाना। डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, महिला, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी को कड़ी चेतावनी दिया की टीकाकरण का कार्य मुख्यमंत्री के उच्च प्राथमिकताओं में से है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कोई भी बच्चा या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित ना रहे
निर्देशित किया कि शासन के स्तर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य निर्धारित समय से पूर्ण करें, कोई भी बच्चा या गर्भवती माताएं टीकाकरण से वंचित ना होने पाए। चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चो का कुल लक्ष्य 4818 एवं गर्भवती महिलाओं का कुल लक्ष्य 5705 है। जिसके सापेक्ष लगभग 4000 गर्भवती महिलाओं को व 3500 बच्चों का टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
9 जनवरी से 20 जनवरी तक पहले चरण का अभियान
उन्होंने बताया कि यह विशेष टीकाकरण अभियान चार चरणों में चलाया जाना है। 9 जनवरी से 20 जनवरी तक पहले चरण का यह अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। बताया कि ब्लाक अन्तर्गत सभी 46 पंचायतों जिसकी आबादी करीब सवा दो लाख है,वहाँ सभी 22 उपकेन्द्रों पर टीकाकरण चल रहा है,बताया कि इसको लेकर ब्लाक को चार सेक्टर में बाटा गया है। इस अवसर पर बी पी एम बबीता सिंह ,सी एच ओ प्रिया राय,डाटा प्रबंधक आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, आशा नीलम,आशा संगीनी पूनम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।