Today Breaking News

गाजीपुर से वाराणसी आकर लूटते थे बाइक:दो बदमाश गिरफ्तार, दो बाइक भी मिली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने बुधवार को गाजीपुर जिले के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों गाजीपुर से वाराणसी आकर बाइक लूटते थे और फिर वापस लौट जाते थे। दोनों की शिनाख्त गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना के रामनंदन का पुरा के रहने वाले विशाल यादव और करंडा थाना के माहेपुर गांव निवासी साहिल सिंह के तौर पर हुई है।

दोनों के पास से दो बाइक बरामद की गई है। विशाल के खिलाफ रेप और लूट सहित अन्य आरोपों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, साहिल के खिलाफ लूट का एक मुकदमा दर्ज है।

25 अक्टूबर की रात लूटी गई थी बाइक

बीती 25 अक्टूबर की रात रिंग रोड पर गोइठहां क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक बाइक लूट ली थी। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि लालपुर पांडेयपुर थाने के दरोगा प्रदीप कुमार यादव को बाइक लूट की घटना की जांच सौंपी गई।

सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से विशाल यादव और साहिल सिंह का नाम प्रकाश में आया। दरोगा प्रदीप ने दोनों की तलाश शुरू की। दोनों मंगलवार की रात रिंग रोड से रजनहिया जाने वाले मार्ग पर पल्सर बाइक के साथ पकड़े गए।

दो अन्य बदमाशों की पुलिस को तलाश

पूछताछ में विशाल यादव ने बताया कि उसके मनबढ़ किस्म के तीन-चार दोस्त हैं। सभी लोग पैसे के लिए गाजीपुर से वाराणसी आकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। विशाल ने बताया कि हाईवे पर रात में सन्नाटा रहता है। हम लोग बाइक पर जाने वालों को रोक कर उन्हें सीधे असलहा सटा देते हैं।

इसके बाद बाइक छीन कर वापस गाजीपुर भाग जाते हैं। विशाल और साहिल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब उनके दोस्त सौरभ सिंह और धनंजय यादव की तलाश शुरू कर दी है।

'