मौसम विभाग की भविष्यवाणी: रातें अब भी सर्द, दिन में बदलेंगे हालात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बर्फीली हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया है। सोमवार दोपहर को धूप खिलने से कुछ राहत मिली पर रात में बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार अब रात में मौसम सर्द रहेगा लेकिन दिन का तापमान चढ़ेगा। मंगलवार को हल्का कोहरा व बूंदाबांदी की संभावना है।
उतार-चढ़ाव भरे मौसम के बीच रात में उत्तर पूर्वी हवाएं चलने लगीं जिससे बदली छाई रही। रात में बादलों के छाने से तापमान 05.2 से 09.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। रात का पारा 04.2 डिग्री बढ़ गया। इसके बाद फिर उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगीं। दोपहर बाद धूप खिली लेकिन पारा 24 से 22.2 डिग्री सेल्सियस हो गया।
सुबह से ही घना कोहरा छा गया। इस दौरान तेज बर्फीली हवाएं चलने लगीं। दोपहर तक ऐसी ही स्थिति रही। इसके बाद हल्की धूप खिली। धूप में तेजी न होने से दिन का तापमान नहीं बढ़ सका। तेज बर्फीली हवाओं ने फिर आफत कर दी। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को बूंदाबांदी संभव है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम में उतार-चढ़ाव से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को हार्ट अटैक और स्ट्रोक से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि गंभीर 79 मरीजों को भर्ती कराया गया है। एलपीएल कार्डियोलाजी इंस्टीट्यूट में दो मरीजों की मौत हुई। दोनों ही मरीजों को परिजन तब लाए जब उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। एक मरीज की मौत इलाज के दौरान तो दूसरे मरीज को आते ही मृत घोषित कर दिया। 71 मरीजों को हार्ट अटैक और आर्टरी में ब्लॉकेज के चलते भर्ती किया गया है।