Today Breaking News

UP Board 10th Exam Time Table 2023 : 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा का देखें टाइम टेबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UP Board Exam 10th Time Table 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2023) का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं की परीक्ष की शुरुआत हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से होगी. हाईस्कूल की परीक्षा दोनों पालियों में होगी. पहले दिन की दूसरी शिफ्ट में कोई पेपर नहीं है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को संपन्न होगी.

हाईस्कूल की परीक्षा का समापन समाजिक विज्ञान विषय के साथ होगी. इस तरह हाईस्कूल की परीक्षा कुल 13 दिन में संपन्न होगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कुल 58 लाख 67 हजार 329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें से 31 लाख 16 हजार 458 परीक्षार्थी हाईस्कूल के हैं.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं के टाइम की बात करें तो सुबह के शिफ्ट में परीक्षा 8 बजे से शुरू होकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सायं 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. 16 फरवरी को हिंदी/प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. इसके बाद 17 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में पालि, अरबी और फारसी विषयों की परीक्षाएं होंगी. दूसरी शिफ्ट में संगीत गायन विषय का पेपर होगा.

दिनांकसमयविषय
बृहस्पतिवार, 16 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तकहिंदी, प्रारंभिक हिंदी
शुक्रवार, 17 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तक
सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक
पालि, अरबी, फारसी
संगीत गायन
सोमवार, 20 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तकगृह विज्ञान
मंगलवार, 21 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तक
सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक
गणित
कंप्यूटर
बुधवार, 22 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तक
सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक
संस्कृत
संगीत वादन
बृहस्पतिवार, 23 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तक
सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक
वाणिज्य
सिलाई
शुक्रवार, 24 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15
सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक
कृषि
मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, एनसीसी आदि
शनिवार, 25 फरवरी 2023सुबह 8:00 बजे से 11: 15चित्रकला, रंजन कला
बुधवार, 1 मार्च 2023सुबह 8:00 से 11: 15 बजे तकअंग्रेजी
बृहस्पतिवार, 2 मार्च 2023सुबह 8:00 से 11: 15 बजे तकगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, नेपाली
शुक्रवार, 3 मार्च 2023

सुबह 8:00 से 11: 15 बजे तक
सामाजिक विज्ञान 


'