Today Breaking News

पतंग पकड़ने के चक्कर कुएं में गिरा किशोर, मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत उर्फ हरिहरपुर गांव में सोमवार की सुबह पतंग पकड़ने के चक्कर में कुएं में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर हादसे के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची हुई है।

बलुआ टप्पा कठउत उर्फ हरिहरपुर गांव निवासी प्रिंस राम (14) सुबह घर से ही नाश्ता करके अपने दोस्तों के साथ पतंग के चक्कर में इधर-उधर दौड़ रहा था। अचानक उसकी निगाह एक पतंग पर पड़ी। पतंग को पाने के चक्कर में वह तेजी से दौड़ पड़ा। पतंग पाने के लालच में वह ऊपर देखते हुए दौड़ रहा था। इसी बीच वह सामने खुले कुंआ में गिर पड़ा। कुएं में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

कुआं में गिरते ही गांव के कुछ लोगों ने देख लिया। लोग शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी होने पर प्रिंस के परिजन भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। किशोर के पिता दिलीप राम का पहले ही निधन हो चुका है। बडे़ भाई की मौत की खबर सुनकर छोटे भाई और मां के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

'