गाजीपुर में ठंड ने रोकी वाहनों की रफ्तार, अलाव जलाकर हाथ सेंकते दिखे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते 2 दिनों से जारी गलन और ठंड, तेज सर्द पछुआ हवाओं के साथ सोमवार को भी जारी रही। सैदपुर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। जिससे सड़कों पर वाहन रेंगने को विवश रहे। सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रही, लेकिन दोपहर को कोहरे में कमी देखने को मिली। फिर भी पूरे दिन लोगों को धूप नसीब नहीं हुई। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर आग तापते रहे।
दुकान में बैठे-बैठे व्यापारियों का बीता दिन
सुबह ठंड ज्यादा होने के कारण काफी देर के बाद लोगों की चहलकदमी देखने को मिली। जिसे देखते हुए व्यापारियों ने भी दुकानें देर से खोलीं। लेकिन उन्हें पूरे दिन अपने कर्मचारियों के साथ दुकान में बैठकर दिन बिताना पड़ा या दुकान के बाहर अलाव तापते हुए दिन बीत गया। सार्वजनिक जगहों पर तो नगर पंचायत की लकड़ी के सहारे लोग ठंड से लड़ते नजर आए। लेकिन, बाजारों में लकड़ी की कमी के कारण जिसे जो मिल गया उसी को जलाकर आग तापता रहा। बाजार में ग्राहकों की मौजूदगी नहीं होने के कारण सन्नाटा छाया रहा।
आलम यह रहा जैसे ठंड ने लगा दिया हो कर्फ्यू
ठंड का आलम यह है कि पूरे दिन लोगों को अपनी उंगलियों में गलन का अहसास होता रहा। लोगों को बांस, प्लास्टिक, प्लाईवुड, कागज आदि जो मिला, जलाकर ठंड से लड़ने का प्रयास करते दिखाई दिए। दिनभर एक स्थान से दूसरे स्थान पर उछल कूद करने वाले जानवर भी लोगों द्वारा जगह-जगह जलाई गई आग के करीब या हवा से बचने के लिए किसी दीवार की ओट लेकर दुबके रहे। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले, वरना घर में ही पड़े रहे। स्थिति यह रही कि मानो ठंड ने कर्फ्यू लगाकर, सबकी गतिविधियों को रोक रखा हो।