28 लाख नगदी के साथ दो गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ट्रेनों में बढ़ रही चोरी अवैध शराब तस्करी अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम वह अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान के जीआरपी पुलिस दिलदारनगर ने प्लेटफार्म नंबर 2 से चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपए नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ए सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस के सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील कुमार सिंह के आदेश के क्रम में जीआरपी पुलिस शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान चला रही थी।
पुलिस और जीआरपी लगातार चला रही सर्च अभियान
जीआरपी अवैध शराब तस्करी एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च अभियान चला रही थी। इस दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ट्रेन के इंतजार करते हुए मिले। पुलिस को देखकर वह भागने की फिराक में जुटे तब तक पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। उनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 28 लाख रुपए नगदी बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने खुद को वाराणसी में सोने चांदी का कारोबारी बताया। जीआरपी ने गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
खुद को बताया सोने-चांदी का कारोबारी
बरामद रुपए के बारे में व्यक्तियों से आवश्यक साक्ष्य अथवा अधिकार पत्र मांगा गया तो वह उसे प्रस्तुत नहीं कर पाए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम शनी कुमार गुप्ता पुत्र शंकर कुमार गुप्ता एवं मिहिर कुमार गुप्ता पुत्र मनोज शाह निवासीगण तरी मोहल्ला, आरा थाना टाउन जिला भोजपुर बिहार बताया। दिलदारनगर जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि बरामद रुपए को आयकर विभाग वाराणसी को जरिए दूरभाष सूचना देकर विधिक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। सर्च अभियान के दौरान कांस्टेबल विवेक पांडेय व कांस्टेबल अमरजीत मौर्य मौजूद रहे।