Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे 170623 परीक्षार्थी, गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी रासुका की कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन और सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी कवायद में जुटा हुआ है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। परीक्षा की सुचिता भंग करने वालों और नकल करने-कराने वालों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही के साथ ही बुलडोजर चलाने का दावा भी अफसरों द्वारा किया गया है।

मालूम हो कि 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाये शुरू होने वाली है जो 4 मार्च तक चलेंगी। डीआईओएस अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन बांटे गए हैं, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए है। 253 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति भी की जा चुकी है।

कुल 84 हजार 943 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया

बताया कि जिले में 1 लाख 70 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बैठने के लिए कुल 85383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें बालकों की संख्या 49963 है। जबकि बालिकाओं की संख्या 35453 है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 84 हजार 943 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें बालकों की संख्या 51037 है। जबकि बालिकाओं की संख्या 34 हजार 059 है।

गलती करने पर होगी रासुका की कार्रवाई

जिला विद्यालय निरीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि यदि कोई केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षार्थी या कोई भी अराजक तत्व परीक्षा के दौरान कोई भी गलती करते हुए पकड़ा जाएगा, संवैधानिक रूप से रासुका की कार्यवाही करते हुए जेल भेजने, बुलडोजर चलाने और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

'