Today Breaking News

गाजीपुर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के समस्त नवनिर्वाचित ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण आज सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही प्रदेश इकाई में शामिल किए गए प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन लाल एवं संचालन जिला संयोजक अजय कुशवाहा ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह 'चंचल' ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्या हमारे संज्ञान में लाई जाएगी उसको मेरे स्तर से समाधान करने हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाएगा।

प्राथमिकता से करें निराकरण

जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने भी समस्त नवनिर्वाचित ब्लॉक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रोशनलाल ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से जिला पंचायत राज अधिकारी एवं एमएलसी को अवगत कराया।

समय से नहीं मिलता वेतन

उन्होंने कहा कि महिला, विकलांग, पति पत्नी, गंभीर बीमारी से ग्रसित सफाई कर्मचारियों की तैनाती अत्यधिक दूरी पर किया गया है जो शासनादेश के विपरीत है। सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह समय से नहीं मिलता है, जिसे अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाना चाहिए। इस दौरान जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, विनोद चौधरी, ईश्वर यादव, रमेश कुमार गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, राजेश यादव, संतोषी राय, जानकी पूनम गोस्वाम आदि मौजूद रहे।

'