Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर परखी सुरक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार की शाम शहर की सड़कों पर चक्रमण किया। एसपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र में मय फोर्स रूट मार्च/पैदल गश्त किया। आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना जगाते हुए संवाद भी किया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम और सघन चेकिंग भी कराई। स्टेशन के आसपास जुटने वाले संदिग्धों की नियमित जांच की बात भी कही।

रविवार रात एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में रूट मार्च लंका पुलिस बूथ के पास शुरू होकर रेलवे स्टेशन होते हुए रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए विशेश्वरगंज चौकी के पास समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैंड पर पर संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की सघन तलाशी भी की गई तथा रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। वहां रुकने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

रूट मार्च के दौरान महोदय द्वारा आम जनमानस से बातचीत भी किया गया तथा उनसे गाजीपुर जनपद में शांति और सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, थाना प्रभारी मय फोर्स उपस्थित थे। उधर, जिले के अन्य थाना और कोतवाली क्षेत्रों में भी प्रभारी निरीक्षक और दरोगा पुलिस टीम के साथ चक्रमण करते नजर आए।

'