Ghazipur News: दो किलो आठ सौ ग्राम गांजा संग तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोतवाली पुलिस ने एक अंतरजनपदीय गांजा तस्कर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से दो किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को चालान भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लार्ड कार्नवालिस मकबरा के गेट के पास एक व्यक्ति मौजूद है, जो कोई अवैध सामग्री लिए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के निर्देशन में सक्रियता दिखाते हुए उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह हमराही कां. सुनील कुमार निर्मल और कां. अरूण यादव मय सरकारी वाहन चालक कां. ओमकार के साथ लार्ड कार्नवालिस गेट पर पहुंचे। पुलिस को देख जब तक अभियुक्त कुछ समझ पाता, तब तक उसे दौड़ाकर दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ सिंह पुत्र गिरीश सिंह निवासी खिदिरपुर थाना करंडा बताया। वह अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य के रूप में गांजा तस्करी का काम करता है। उसके कब्जे से कुल 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद बरामद करने में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली। उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसके विरुद्ध पहले से मुअसं. संबंधित धाराओं में उप्र. गैगेंस्टर एक्ट, मुअसं. धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली में दर्ज है। इससे जुड़े अन्य लोगों की जांच की जा रही है।