गाजीपुर में 8 तक स्कूल 14 जनवरी तक और 9 से 12वीं की कक्षाएं 7 जनवरी तक बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में घने कोहरे के चलते नये साल में लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। पिछले कुछ दिनों से लोग कड़कड़ाती ठंड की मार झेल रहे हैं। जिले में पारा लगातार लुढक रहा है और सर्द हवाओं से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए कक्षा 8 तक स्कूल 14 जनवरी और 9 से 12 तक 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
गाजीपुर में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री चल रहा है। जिसके चलते लोगो को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए छात्र हित में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कक्षा- 01 से 08 तक के छात्रों को 14 जनवरी तक अवकाश घोषित दिया गया है। कक्षा 09 से 12 की कक्षाएं 7 जनवरी तक बंद रहेंगी। इसके बाद 14 जनवरी तक कक्षाओं का संचालन 10 से 3.00 बजे तक होगा।
ठंड के चलते बंद हुए विद्यालय
डीएम ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पिछले कई दिनों से जिले में गलन बढ़ी हुई है। शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है।