Today Breaking News

गाजीपुर में सुबेदार का बेटा बना अफसर, कड़ी मेहनत की और टॉप किया एग्जाम, हुआ सम्मान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक पुरानी कहावत है संगत से रंगत बदलती है। सुनील यादव के साथ भी यही हुआ। पड़ोसी रमेश यादव पीसीएस अफसर हुए तो उनका सम्मान और रुतबा देखकर सुनील ने भी अफसर बनने की ठान ली। अपने लक्ष्य के प्रति अडिग होकर लगातार मेहनत की और लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 में प्रथम स्थान हासिल किया। सफलता मिलने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचे सुनील यादव का शनिवार को भव्य स्वागत हुआ।

IAS बनना है मेरा सपना

सुनील यादव ने बताया कि उनके पिता राम सिंह यादव सेना से सुबेदार के पद से रिटायर हैं। मां-सावित्री देवी गृहिणी हैं। बाबा निर्मल सिंह यादव बिहार पुलिस में एसआई के पद से रिटायर हैं। चाचा सुरेंद्र यादव निर्मल मूलचानी फार्मेसी कॉलेज चलाते हैं। ऐसे में घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा है। सुनील ने बताया कि जब 10वीं में थे तभी उनके गांव के रमेश यादव का चयन यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में हुआ। अफसर होने के बाद उनका गांव में सम्मान और रुतबा एकदम से बदल गया। यहीं से मेरे मन में अफसर बनने का सपना जन्म लिया। आज मेरे चयन से पूरा घर खुश है। मेरे पिता का सपना पूरा हुआ है। हालांकि ये तो अभी शुरुआत है। मेरा सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।

उम्मीद न थी पहली रैंक मिलेगी

विकासखंड वाजिदपुर के गांव सलेमपुर जिला गाजीपुर के निवासी रामसिंह यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद न थी कि पहली रैंक हासिल होगी। बस, पेपर अच्छा हुआ था तो चयन का पूरा भरोसा था। सुनील कुमार यादव ने प्रारंभिक शिक्षा गांव की पाठशाला से अर्जित करते हुए हाई स्कूल दुर्गा जी इंटर कॉलेज गाजीपुर वा बारहवीं की परीक्षा काशीनाथ इंटर कॉलेज तिलेशणा से प्राप्त की। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। सुनील कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु प्रो एसके जोशी, प्रभातचन्द्र यादव, धर्मेन्द्र सर, पिता रामसिंह, माता सावित्री देवी, चाचा सुरेन्द्र यादव को दिया है।

गाजीपर पहुंचने पर हुआ सम्मान समारोह

सुनील यादव के गाजीपुर पहुंचने पर हंसराजपुर में झम्मन यादव इंटर कॉलेज में शनिवार को सम्मान समारोह हुआ। इसमें जंगीपुर विधानसभा के विधायक वीरेंद्र यादव, गाजीपुर सदर के विधायक जय किशन साहू, जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव आदि मौजूद थे। 

चयन पर मयंक राय, डॉ. शशांक राय, जितेन्द्र कुमार, प्रधान निदेशक रक्षा मंत्रालय, एपीएस डॉ. रचित पांडेय, एसडीएम गाजीपुर शैलेन्द्र सिंह, हरवंश चन्द्र यादव डिप्टी कमांडेंट,आंचल सिंह बीडीओ, शशिकांत यादव एडीओ, मो. जावेद सीटीओ, विवेकानंद एडीओ, आनंद विक्रम सिंह आबकारी अधिकारी, प्रमोद यादव एसआई यूपीपी, दिनेश यादव, मंयक सिंह,अम्बिकेश सिंह,अनुभव,नीरज सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। आयोग ने आरओ-एआरओ का परिणाम 20 जनवरी को घोषित किया है।

'