Today Breaking News

गाजीपुर में विधायक ने 5 मार्गों का कराया कायाकल्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां तहसील में पिछले कई सालों से पांच सड़कें जर्जर थीं, इनकी लंबाई 2 किमी. तक है। अब प्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री व जमानियां के वर्तमान विधायक ओम प्रकाश सिंह की पहल पर इन सड़कों का कायाकल्प हो गया है। महकमे ने करीब बीस लाख की लागत से इन सड़कों का कायाकल्प करा दिया।

अब लोगों को आवागमन करने में काफी सहुलियत महसूस हो रही है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य जनता को हर तरह की सहुलियत उपलब्ध कराना है। लोगों की सेवा करना ही हमारा दायित्व है।

देख रेख के अभाव में जर्जर हुई सड़कें

बताया कि ये सड़कें एसडीएम, सीओ के आवास के अलावा उनके ऑफिस, बार एसोसिएशन, न्यायालय, रजिस्ट्रार ऑफिस, रसद विभाग के कार्यालय व परिसर स्थित कर्मचारियों के आवास की ओर जाती हैं। इन सभी सड़कों की मरम्मत व कायाकल्प करा दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले इन सड़कों का निर्माण कराया गया था, लेकिन देखरेख व मरम्मत न होने से ये मार्ग काफी जर्जर होने के साथ ही गड्ढे में तब्दील हो चुके थे। इससे लोगों को अधिकारियों, कर्मचारियों सहित तहसील मुख्यालय आने जाने में परेशानी होती थी।

सड़क बन जाने से हो रही सहुलियत

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार अधिकारियों से सड़क की मरम्मत को लेकर शिकायत किया गया था। बाद में‌ इसको लेकर विधायक ओम प्रकाश सिंह के यहां फरियाद लेकर पहुंचने पर उन्होंने जल्द सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया था। लोगों ने बताया कि अपने विभिन्न कामों को लेकर तहसील में आने वाले सैकडों गांव के हजारों फरियादी यहां आते हैं। बरसात के मौसम में तो स्थिति बदतर हो जाया करती थी। अब सड़क बन जाने से लोगों को दिन हो या रात आवागमन में काफी सहुलियत होगी।

इसके पूर्व जर्जर सड़कों में कीचड़ व पानी से होकर गुजरते समय वाहन सवार व अन्य पैदल गिरकर चोटहिल हो जाते थे। लोक निर्माण खंड प्रथम के एक्सीयन पतांजलि श्रीवास्तव ने बताया कि‌ तहसील परिसर की सड़कों की मरम्मत व उनका कायाकल्प कर दिया गया है। जिसके चलते अब यहां आने वाले सभी लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी।

 
 '