सैदपुर बूढ़े नाथ महादेव घाट पर सजाई गई जेट्टी, इमरजेंसी में सैलानियों के आएगा काम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मकर संक्रांति के 1 दिन पूर्व 13 जनवरी की सुबह वाराणसी से चलाए जाने वाले लग्जरी पांच सितारा क्रूज़ और उसकी तैयारियों के क्रम में सैदपुर नगर स्थित बुढेनाथ महादेव घाट पर लगी जेटी का उद्घाटन भी क्रूज के साथ किया जाएगा। जिसके लिए सैदपुर घाट पर की जा रही भव्य तैयारी अपने अंतिम चरण में है। जल परिवहन विभाग और जेटी बनाने वाली कंपनी के लोग, कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लग गए हैं।
लग्जरी क्रूज के साथ जेटी का भी प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम के क्रम में बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर लगी लगभग ₹50 लाख के जेटी की साफ सफाई कर, उसे फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। दो विशाल एलईडी स्क्रीन के साथ मंदिर परिसर में टेंट लगाए गए हैं। जिसमें दर्जनों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के लिए मंच बनाया गया है। जहां बैठकर क्षेत्रीय लोगों सहित सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से आसाम तक सैलानियों को लेकर जाने वाली लग्जरी को क्रूज और जेटी के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखेंगे।
क्रूज में इमरजेंसी के लिए जगह-जगह लगाई गई है फ्लोटिंग जेटी
वाराणसी से लेकर कोलकाता तक जल परिवहन विभाग द्वारा लगभग ₹25 करोड़ मूल्य से 60 फ्लोटिंग जेट्टी (अस्थाई जल परिवहन स्टेशन) लगवाये गए हैं। जो क्षेत्रीय स्तर पर गंगा नदी में बोटिंग कराने जैसे रोजगार के नए अवसरों को जन्म देंगे। इसके साथ ही यह सैलानियों को लेकर गंगा नदी से गुजरने वाली विशाल क्रूज़ के लिए विशेष परिस्थितियों में सहायक साबित होंगी। किसी इमरजेंसी की दशा में क्रूज में पहले से रखी छोटी वोट के सहारे, जेटी के माध्यम से सैलानियों को तत्काल मदद उपलब्ध कराया जा सकेगा।