Today Breaking News

पुलिस ने फरार आरोपी के घर नोटिस की चस्पा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. न्यायालय के आदेश पर यूसुफपुर निवासी आरिफ के घर पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने देर शाम कुर्की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा की। आरिफ के खिलाफ कोतवाली मुहम्मदाबाद में मुकदमा पंजीकृत है। 

वह काफी लंबे समय से फरार चल रहे है। पुलिस को आरिफ की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार तलाश में जुटी है। चौकी इंचार्ज केपी सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त युवक के घर कुर्की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा की गई है। यदि निश्चित समयावधि के भीतर युवक हाजिर नहीं होता है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

बताते चलें कि आरिफ को कोर्ट में एनआई एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 138 में दर्ज मुकदमे के तहत पेश होना है। लगातार कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद न्यायालय की ओर से आईपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस जारी कर दी गयी है। आरिफ के खुद घर पर नहीं होने के बाद उसके बाबत कोर्ट से जारी नोटिसपुलिस ने उसके आवास पर चस्पा कर दिया है।

'