Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस ने 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो बाइक और लूटा गया माल किया बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वाट और कोतवाली सैदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। कोतवाली सैदपुर, थाना कासिमाबाद और थाना भांवरकोल में हुई लूट की घटना का माल समेत 2 मोटरसाइकिल और लैपटॉप बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना पर सैदपुर कोतवाली क्षवतर के भीतरी अण्डर पास से शातिर लुटेरे जयहिन्द, चन्द्रजीत कुमार, मोनू उर्फ अश्वनी कुमार, मनीष चौहान और प्रताप कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानो में कई मुकदमें दर्ज हैं।

लूट की वारदात का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि लूट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार लुटेरे बीते एक माह में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। 

गिरफ्तार 5 लुटेरों के पास से कासिमाबाद, सैदपुर और भांवरकोल थाना क्षेत्रों में हुई बीते दिनों लूट की वारदातों के माल भी बरामद हुए हैं। इनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है। इस लूट गैंग के सदस्य मोटरसाइकिलों से निकलते थे और सुनसान जगहों पर लोगों का अपना शिकार बनाते थे। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

'