गाजीपुर में अराजकतत्वों ने हनुमान मंदिर की मूर्ति को उखाड़ कर फेंका, पुलिस छानबीन में जुटी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में इशोपुर ग्रामसभा के पोखरीपुर मौजा में हनुमान मंदिर की मूर्ति को उखाडकर खंडित किये जाने का मामला सामने आया है। मूर्ति खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ मंदिर के पास जुट गई।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात शराबी युवक मंदिर में घुसे और मूर्ति को तोड़ने लगे। आसपास लोगों ने तोड़फोड़ की आवाज सुनी और मंदिर की ओर भागे। अराजक युवक हनुमानजी की मूर्ति को पूजन कक्ष से बाहर लाकर फेंककर भाग निकले। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
ग्रामीणों का कहना है कि नेताओं के द्वारा हिन्दू धर्मग्रंथों और देवी देवताओं के ऊपर अनर्गल टीका टिप्पड़ी करने से समाज में माहौल बिगड़ रहा है। उनके समर्थक अनुयायी लोग इस प्रकार मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर उत्पात मचा रहे हैं। खानपुर पुलिस की रात्रिकालीन सुस्ती की वजह से क्षेत्र में चोरों और मनबढ़ों का उत्पात बढ़ गया है।
खानपुर पुलिस मौके का निरीक्षण कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए भागदौड़ कर रही है। खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर में रखी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।